आ गई 2026 की New Bajaj Pulsar 150 अपडेटेड Design, Modal और लुक्स के साथ।जिसकी ex showroom price – ₹1,08,000 हैं।अभी खरीदे ।
New Bajaj Pulsar 150
Updated
Image credits-youtube
2026 की नई पल्सर मैं आपको देखने को मिलेगा नई एलइडी हेडलैंप और नई डिजाइन के साथ में न्यू लेड इंडिकेटर और कई सारे नए कलर ऑप्शंस ।इसमें आपको दो खास चीज अपडेट देखने को मिल जाएगा ।
1)इसकी नई डिजाइन,कलर्स ओर नई ग्राफिक्स ।
2)न्यू Led हैडलाइट, indicator वगैरह।
जैसा की बजाज की बाइक बहुत पहले से चली आ रही है ।और आगे भी चलती रहेगी। बजाज कई बार कई सारे अपने पुरानी बाइक को अपडेट करता है और कई गाड़ियां निकलता है। जो बाइक बजाज पल्सर 150 थी।जो कि कई सालों से चली आ रही थी ।अब उसको बजाज वालो ने मॉडर्न लुक देने के लिए कुछ-कुछ चीज अपडेट की है। जैसा कि मैं आपके ऊपर बताया हूं। तो उन्होंने अपडेट किया है,बजाज पल्सर 150 को New Bajaj Pulsar 150 में वह भी एक्स शोरूम प्राइस में जिसकी कीमत है – ₹1,08,000(ex showroom Delhi) अपना प्राइस मेंटेन करते हुए । ताकि वह एक मिडिल क्लास वालों के लिए स्पोर्टी डिजाइन के साथ बाइक को एंट्री लेवल में दे सके ।
New Bajaj Pulsar 150 vs Old Bajaj Pulsar 150
(Similarity)समानता
दोनों बाइक लगभग से एक जैसी है। दो ही तीन चीज अपडेट की गई जो कि आपको मैं ऊपर बता चुका हूं ।चलिए इसकी इंजन की बात करें तो ।इसका दोनों के इंजन 149.5 cc की हैं।माइलेज 49 kmpl हैं।व्हील एलॉय के है।टॉप स्पीड 110 kmph की हैं।कूलिंग सिस्टम एयर कूल्ड हैं। फ्यूल टाइप petrol है। emission standard BS6 Phase 2 हैं।
दोनों के ब्रेकिंग सिस्टम सिंगल चैनल Abs हैं।फ्रंट ब्रेक टाइप डिस्क एंड रियर ब्रेक टाइप ड्रम हैं।टायर टाइप Tubeless हैं।फ्रंट व्हील साइज और रियर व्हील साइज 17 inch की हैं।
दोनों की weight 148 kg के आसपास ही है।सीट हाइट 785 mm हैं।ग्राउंड clearance 165 mm की हैं। और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 litres की हैं।रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 2.5 litres की हैं।
दोनों की सर्विस वारंटी 5 सालों ओर 75000 km की हैं। और फ्री सर्विसेज 3 बार की हैं।
New Bajaj Pulsar 150 Updated Features
इस गाड़ी में आपको बहुत कुछ अपडेटेड वर्जन देखने को मिलेगी । जैसे की एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, और काफी सारे न्यू ग्राफिक डिजाइन और काफी सारी नए कलर्स के साथ जैसे की Black Cherry Red, Black Ink Blue, Black Copper Beige and Green Light Copper paint. ये काफी सारे लोगों को पसंद आएगी और काफी सारे लोगों को पसंद नहीं भी आएगी।ओर काफी सारी समानता एक जैसी ही जैसे काफी सारे फीचर्स ।
अपकमिंग अपडेट्स (2026)
जैसा कि आप जानते 150cc में अपडेट आने वाली है ।इसी तरह 125 cc में भी अपडेट आने वाली है। 2026 के नए अवसर पर। इस साल दोनों बाईकों में काफी सारे मेजर अपडेट्स आने वाले है ,जो आपको देखने को मिलेंगे मार्च, अप्रैल तक । जितने सारे अपडेट्स मैंने आपको 150 सीसी के बाइक में बताएं ।अपने सारे अपडेट से 125 सीसी के बाइक में भी आपको लगभग देखने को मिल जाएंगे। तो चलिए अब इनके प्राइसेज के बारे में बात कर लिया जाए।
New Bajaj Pulsar 150 Price
Bajaj Pulsar 150 On road Price – ₹1,23,781 हैं। आप चाहे तो इसे Emi पर भी ले सकते हैं।वैसे बता दूं कि ये प्राइस आपको झारखंड के हजारीबाग शहर में देखने को मिल जाएगा । पर अगर बात करें उसके प्राइस की तो आप वहां के नजदीकी शोरूम में जाकर के देख सकते हैं। इसकी प्राइस आपको कितनी पड़ेगी।
Best Bike of Bajaj(125 cc,150 cc)
यह गाड़ी बजाज की बेस्ट गाड़ियां है। क्योंकि बजाज कंपनी को यही दो गाड़ियों ने बजाज को ऊपर उठाया था। यह दोनों बाईक हैं- बाजाज की पल्सर 125 और बजाज की पल्सर 150 ये दोनों बाईक बजाज की बिजनेस और कंपनी को दोनों को ही 100 करोड़ तक ऊपर उठा दिया था।या इतना पैसा कंपनी को कमा के दिया ।
अगर कंपनी ये बाईकों में अपडेट ला रही है। दोनों बाईकों में अपडेट आने के बाद पता नहीं ।यह बाईक मार्केट में इतनी ज्यादा दिखेगी कि नहीं ।जितनी ज्यादा पहले बिकती थी ।अगर नहीं बिकी तो बजाज कंपनी के लिए बहुत ही बुरी बात होगी कंपनी के लिए।
Disclaimer:यह लेखन केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। कृपया बाइक खरीदने से पहले अधिकृत Bajaj Dealership से सम्पर्क करें और EMI प्लान की पुष्टि करें।और बाइक की टेस्ट ड्राइव ओर कलर वगैरह देख कर के ही बाइक ले ।
इन्हें भी पढ़ें –
Yamaha XSR 155 भारत मूल्य: ₹1,49,990 की Ex-Showroom कीमत के साथ फीचर्स और डिजाइन अभी देखे ।
