Site icon Bikes Ki Jaankari

Yamaha XSR 155 भारत मूल्य: ₹1,49,990 की Ex-Showroom कीमत के साथ फीचर्स और डिजाइन अभी देखे ।

Yamaha XSR 155 भारत मूल्य: ₹1,49,990 की Ex-Showroom कीमत के साथ फीचर्स और डिजाइन अभी देखे ।

 

Yamaha XSR 155

 

जैसे कि आप जानते की हाल-फिलहाल में यह गाड़ी लांच हुई है। चलिए इस गाड़ी के बारे में सारी डिटेल्स के बारे में बात करते हैं – कितनी देती है माइलेज,कितना स्पीड ,कितना बाकी सब कुछ है। गाड़ी पहले ही सब जगह लॉन्च हो चुकी थी । पर भारत में दो-तीन दिन पहले ही लॉन्च हुई है ।यामाहा ने एक नया रेट्रो बाइक निकाला है। जो काफी अच्छी लुक देता है। इस गाड़ी का डिजाइन और इंजन दोनों की यामाहा की देन है । वैसे बाइक काफी अच्छी बनाई गई है, 150 इंजन के साथ।

 

चलिए इसके सारे मॉडल के बारे में बात करते हैं। और सारे वेरिएंट्स के बारे में कितने कलर्स हैं। ऑन रोड में कितने मिलते हैं ।इसकी डिजाइन के बारे में और भी काफी कुछ –

 

Yamaha XSR 155 Top Speed

 

दोस्तों जैसे की आप पहले इसकी माइलेज कि नहीं आप टॉप स्पीड जाना चाहते हैं, तो चले पहले मैं आपको इसकी टॉप स्पीड ही बताता हूं। तो इसकी टॉप स्पीड है– 120 kmph के आसपास । थोड़ी बहुत ऊपर नीचे देखने को मिल सकती हैं।

 

Yamaha XSR 155
Image credit -bikewale

 

Yamaha XSR 155 Mileage

 

इसकी माइलेज भी 40 किलोमीटर प्रति लीटर है। और 40 से 50 के बीच की माइलेज है। पहले सर्विसिंग के बाद आपको इसकी माइलेज थोड़ी ज्यादा देखने को मिल जाएगी। लेकिन इसकी माइलेज 40 से 50 के बीच में ही है, एवरेज ।ये आपको हर जगह थोड़ी अलग देखने को ये डिपेंड करता हैं – आप किस जगह इसे चला रहे हैं,सिटी ट्रेफिक,हाईवे,या rough रोड में ।इसकी माइलेज इन अलग – अलग जगहों पर अलग अलग हो सकती हैं।पर आपको एक डिसेंट माइलेज निकाल के दे सकती हैं।

 

Yamaha XSR 155 Engine Performance

 

इसकी डिस्प्लेसमेंट 155 सीसी की हैं।पावर 18.1 bhp की हैं।Transmission 6 Speed Manual की हैं।ट्रांसमिशन टाइप चैन ड्राइव हैं।सिलेंडर की बात करें तो इसमें 1 हैं।इसकी कूलिंग सिस्टम लिक्विड कूल्ड हैं।bore 58 mm की।बैटरी 12 V,4.0 Ah ओर फ्यूल टाइप petrol हैं।

 

 

Yamaha XSR 155 Brakes

 

इस बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम Dual Channel Abs हैं।front brake type Disc हैं।ओर रियर ब्रेक डिस्क हैं। और व्हील टाइप एलॉय है। ओर टायर टाइप Tubeless हैं।

 

इसका फ्रंट सस्पेंशन USD forks हैं।

 

 

Yamaha XSR 155 Dimensions 

 

इसका ओवरऑल weight हैं – 137 kg और सीट हाइट 810 mm हैं ।ग्राउंड clearance 170 mm की हैं। इसमें फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 litres ki हैं ।

 

रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी 1.6 litres की हैं। ओवरलेंथ 2005 mm हैं।

Yamaha XSR 155 Summary

Displacement 155 cc
Max power 18.1 bhp @10,000 rpm
Max torque 14.2 Nm @7500 rpm
Transmission 6 speed manual
Miileage 46 kmpl
Front brake type,Rear brake type Disc
Wheel type Alloy
Kerb Weight 137 kg
Fuel tank capacity 10 litres

Price niche देखे —

ये भी पढ़ें —

Bajaj Pulsar 125 Price बहुत ही कम प्राइस में GST रिफॉर्म के बाद ।इस दिवाली बुक करे ।कई सारे फीचर्स के साथ ।मार्केट में बिकी हैं – काफी सारी बाईक्स ।

जल्दी खरीदे ,Bajaj Chetak  इस दिवाली के शुभ अवसर पर, बहुत ही कम दामों में। और काफी कम Down Payment में। काफी कम Emi के साथ । No 1 स्कूटी।

Yamaha XSR 155 Service and Warranty

 

इस बाइक की स्टैंडर्ड warranty 2 सालों की हैं। ओर 30,000 km की। ओर बात करे फ्री सर्विसेज की तो इसमें आपको 4 फ्री सर्विसेज हैं।

 

Schedule

 

1st Service – 1000 km or 30 दिनों में ।

 

2nd Service -5000 km और 150 दिनों में ।

 

3rd Service -9000 km 170 दिनों में।

 

4rth Service – 13000 km ,390 दिनों में ।

 

 

 

Yamaha XSR 155 features

 

इसमें आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे । यह बाइक रेट्रो लुक में आता है और इसीलिए इसमें काफी अलग फीचर्स भी है। चलिए इसमें आपको बताता हूं। उसके सारे फीचर्स एक एक करके —

 

Design –

इसकी डिजाइन काफी आपको रेट्रो लुक मिलेगी। क्योंकि यह एक रेट्रो बाइक है। जो कि काफी चार्मिंग लुक देती हैं,जो कि हर नौजवानों को पसंद आता है और बाकी कलर्स की बात करें, तो इसमें आपको दो से तीन कलर्स भी देखने को मिल जाएंगे। जो काफी अट्रैक्टिव लुक देता हैं ।काफी आकर्षक रंग के साथ ।इसके कलर्स हैं – Metallic Grey,Vivid Red,greyish green metallic,Metallic blue.

 

 

 

Yamaha XSR 155 Bike Price

Yamaha XSR 155 On Road Price in India

 

बात करें इसकी ex showroom price की तो वह हैं – ₹1,51,090 और बात करे इसकी ऑन रोड प्राइस की भारत में तो – ₹1,78,712 हैं।जिसमें आपको RTO करीबन 15,000 रूपये का मिलेगा और इंश्योरेंस 12,000 रुपयों का ।सभी अलग अलग जगहों। पे इसकी प्राइस थोड़ी अलग अलग मिल सकती हैं।आप चाहे तो इसे डाउनपेमेंट देके lEmi पर भी ले सकते हैं ।2 सालों के ,या फिर चार सालों के लिए,या फिर 3 सालों के लिए । काफी कॉम्पिटिव प्राइस हैं।

 

 

 

Disclaimer:यह लेखन केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। कृपया बाइक खरीदने से पहले अधिकृत Yamaha Dealership से सम्पर्क करें और EMI प्लान की पुष्टि करें।और बाइक की टेस्ट ड्राइव ओर कलर वगैरह देख कर के ही बाइक ले ।

 

इन्हें भी पढ़ें —

Launch हो गई TVS Apache RTX 300 अभी खरीदे काफी बेहतरीन बाइक । माडर्न लुक के साथ और धूम मचा दे अपनी गली मोहल्ले में। काफी स्टाइलिश ,काफी कम डाउन पेमेंट पर ।

2025 Hero Glamour X 125 भारत में लॉन्च हो चुकी हैं।जल्दी देखे इसकी Price और Features और बुक करे अपने लिए ।hero company की तरफ से ।

Exit mobile version