Kawasaki Z900 आ गई है मार्केट में वो भी ₹10,00,000 के प्राइस Top Speed 240 kmph की हैं।लुक भी तगड़ा हैं।
Kawasaki Z900 Engine performance
इस बाइक की Displacement 948 cc हैं।टॉप स्पीड 240 km प्रति घंटे हैं। इसकी Transmission 6 Speed Manual हैं।gear shifting pattern 1 Down 5 up हैं। clutch assist and slipper clutch हैं। राइडिंग रेंज 357 km हैं।इसके कई सारे राइडिंग मोड्स हैं,जैसे कि स्पोर्ट्स,rain,rider,and road हैं।इसने 4 cylinders हैं।cooling system liquid cooled हैं। compression ratio 11.8:1 है।बैटरी मेंटनेंस फ्री ओर emission standard BS6 Phase 2B और फ्यूल टाइप पेट्रोल हैं।
Kawasaki Z900 Top Speed
इस बाइक की टॉप Speed 240 kmph हैं। जो की काफी रफ्तार की गाड़ी है । और काफी तेज भागती है ।
Kawasaki Z900 mileage
इस बाइक की माइलेज 32.5 kmpl की हैं। जो की एक स्पोर्ट्स बाइक के लिए काफी बेहतर हैं।
- Kawasaki Z900
Image credit bikewale.com
Kawasaki Z900 Braking System
इस बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम Switchable ABS सिस्टम है।wheel type Alloy हैं।
Kawasaki Z900 Dimensions
इस बाइक की टोटल वेइट 213 kg हैं।सीट हाइट 830 mm और ground clearance 145 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 litres हैं। रिजर्व फ्यूल टैंक कैपेसिटी 2.6 litres की हैं।
Kawasaki Z900 Warranty
इसकी वारंटी सिर्फ 2 सालों की हैं।या फिर 30,000 km की।इसकी कोई फ्री सर्विस नहीं हैं।
Kawasaki Z900 summary
|
Price नीचे पढ़ें –
Kawasaki Z900 के बारे में ।
Kawasaki Z900 एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक है। जो काफी रफ्तार में भागती है। इसकी परफॉर्मेंस की बात करे तो आप सोच भी नहीं सकते कि। इसका जो टॉप स्पीड करीबन 200 kmph से पार है । इसकी माइलेज भी बहुत अच्छी है। इस स्पोर्ट्स बाइक की लुक भी काफी बेहतर है ।आपको इसके दो कलर्स में मिल जाएंगे पहली हैं,Metallic Moon dust grey/metallic spark black/candy lime green और दूसरी हैं,Metallic carbon Grey /Metallic Phantom silver/candy persimmon red ये दोनों मिक्सचर ऑफ कलर्स हैं।एक बाइक में।
इन्हें भी पढ़ें – 70 km की Mileage के साथ । सबसे बेहतरीन बाइक Hero Splendor Plus Xtec आ गई । अभी खरीदे मात्र ₹2000 की Emi पर ।बड़ा ऑफर।
इसकी कंफर्ट और माइलेज की बात करें तो दोनों ही काफी बेहतरीन है। इसमें बैठने में आपको काफी आरामदायक महसूस होगा । काफी लंबी राइड में भी आपको थकान महसूस नहीं होगी और इसकी माइलेज की बात करें । तो वह भी काफी अच्छी है। एक स्पोर्ट्स बाइक के लिए। यह 1000 cc की बाइक और इसकी माइलेज जो है। 32 किलोमीटर पर लीटर वह भी बहुत ही अच्छी है। इस बाइक के लिए ।
सभी मिला जुला कर देखें तो। इसकी लुक्स भी काफी अच्छी है। बैठने में भी आरामदायक है। माइलेज भी सही है ।उसकी टॉप स्पीड भी काफी बेहतरीन है। इसमें कई सारे फीचर्स आपको देखने को मिल जाते हैं। नीचे दिए गए टेबल में आप सारे फीचर्स को एक करके पढ़कर देख सकते इस गाड़ी में क्या-क्या दिया गया हैं। क्या क्या नहीं चलिए देखते हैं।
Kawasaki Z900 Features
| Instrument console | digital |
| Mobile phone connectivity | bluetooth |
| Speedometer,odometer,fuel gauge | digital |
| Low battery indicator,low fuel indicator,low oil indicator,gear indicator | yes |
| Saree guard | yes |
| Start type | self start |
Kawasaki Z900 On Road Price
इस बाइक की ex showroom price हैं – ₹9,52,000 से शुरुआत हैं। और इसकी ऑन road Price -₹10,81,226 से शुरुआत हैं। आप चाहे तो उसे Emi पर भी खरीद सकते हैं।
आप अपने नजदीकी कावासाकी Shhowroom के पास जाकर उसके डीलर से बात कर सकते हैं। आपको इसकी प्राइस कितनी पड़ जाएगी । उसे एरिया में और आपको उसकी emi कितनी पड़ेगी ।
Disclaimer:यह लेखन केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। कृपया बाइक खरीदने से पहले अधिकृत Kawasaki Z900 Dealership से सम्पर्क करें और EMI प्लान की पुष्टि करें।और बाइक की टेस्ट ड्राइव ओर कलर वगैरह देख कर के ही बाइक ले ।
इन्हें भी पढ़ें – आ गई Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक Royal Enfield Hunter 350 अभी खरीदे बहुत दमदार गाड़ी है ।आप कम से कम Emi पर खरीद सकते है ।
